गाँव बजीणा में धूमधाम से मनाई गयी श्री दक्ष प्रजापति जयंती
भिवानी, 14 जुलाई।
गांव बजीणा में प्रजापति समाज द्वारा श्री दक्ष प्रजापति जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ हवन-यज्ञ के साथ किया गया। हवन-यज्ञ के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच बजरंग मड्डू प्रजापति ने की ।
समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में नगर-परिषद के उपप्रधान प्रजापति मामन चन्द ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज प्रजापति समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षित होता हैं, केवल वही आगे तरक्की कर सकता है। हमे सामाजिक आडम्बरों को त्यागना होगा, तभी हमारा विकास सम्भव होगा।
डॉ रामानंद एवं बजरंग मड्डू ने कहा कि हमें अपनी एकता दिखाकर राजनैतिक एवं सामाजिक भागेदारी सुनिश्चित करनी होगी। शोषित समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने बताया कि पिछड़ा वर्ग का एक विशाल सम्मेलन 11 अगस्त को हिसार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रामचन्द्र, पवन, फतेसिंह, नरेश, शिवकुमार, पप्पू ठेकेदार, दयाराम, दयानंद सिंह, भूपसिंह, दलिप, भूपसिंह, रमेश टॉक, नवीन, संजय, सोनू पंवार, तेजपाल ठेकेदार, सतीश खरकिया, अजय एडवोकेट, आशीष प्रजापति, हनुमान प्रजापति
हिसार, चांद सिंह मास्टर, रामकुमार सुद्धिवास, रणवीर सरपंच, चुन्नीलाल बडाला, अम्मीचन्द आर्य, चंद्रभान बाबरवास, रविनु नौरंगाबाद, मामन मास्टर आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment